उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 किलो चीतल के मांस दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज में वन कर्मियों ने चीतल के के मांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2019, 3:21 PM IST

नैनीतालः तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज में वन कर्मियों ने चीतल के के मांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दो आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वनकर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ संदिग्ध रविवार की रात को बैलपड़ाव रेंज में चीतल के मांस की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पदमपुर डोलिया से मनीष कुमार और सुरेन्द्र सिंह को उनके घरों से मांस के साथ धर दबोचा.बैलपड़ाव रेंज के क्षेत्राधिकारी संतोष पंत ने बताया दोनों आरोपियों के पास से करीब 4 किलो चीतल का मांस बरामद हुआ है. आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details