रामनगर: तराई पश्चिमी के ग्राम छोई में तस्कर हाथी का आतंक बना हुआ है. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रातों को जागकर ही नहीं बल्कि दिन दोपहरी भी पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बताने के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल एक टस्कर हाथी से डर का माहौल बना हुआ है. टस्कर हाथी दिन दोपहरी में ही छोई चौराहे के पास रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर देखा जा रहा है, जिससे बड़ी हानि होने का खतरा भी बना हुआ है.
रामनगर के छोई गांव में टस्कर हाथी का आतंक, ग्रामीणों ने वन विभाग के लगाई गुहार - टस्कर हाथी के आतंक से निजात
रामनगर के छोई गांव में टस्कर हाथी ने आतंक मचा रखा है. ये हाथी फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. इसके साथ ही ये टस्कर हाथी वाहनों के पीछे भी दौड़ रहा है, जिससे लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से टस्कर हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा कि आजकल एक हाथी लगातार सड़क पर देखा जा रहा है. ये हाथी वाहनों के पीछे भी दौड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के पास भी लगातार आ रहा है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है वो लंबे समय से हाथियों के आतंक से परेशान हैं. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात को जागकर पहरा दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि टस्कर हाथी के साथ ही झुंडों में आ रहे हाथियों ने ग्रामीणों की खड़ी फसल को रौंद दिया है. इसके अलावा हाथियों के झुंड घर के आस-पास आकर दीवार आदि को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में हाथी कॉरिडोर मामले में HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
वहीं इस मामले में तराई पश्चिमी के एसडीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि उस क्षेत्र की हमारे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. विभाग द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान के लिए राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.