नैनीताल:प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य शनिवार को नैनीताल के दौरे पर थे. इस दौरान यशपाल आर्य ने लोगों के साथ जन संपर्क किया. साथ ही यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड बनते समय परिवहन निगम करीब 48 करोड़ के घाटे में चल रहा था, लेकिन अब निगम की स्थिति पहले से बेहतर हो रही है.
उन्होंने कहा कि निगम का घाटा 48 करोड़ से घटकर 24 करोड़ रह गया है. सरकार का प्रयास है कि जल्द ही घाटे में चल रहे निगम को पूरी तरह से घाटे से उबारा जा सके.यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार निगम कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन देने की तैयारी कर रहा है.