उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लगातार घाटे से उबर रहा है परिवहन निगम, कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन - उत्तराखंड परिवहन निगम न्यूज

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने नैनीताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार परिवहन निगम घाटे से उबर रहा है.

yashpal arya in nainital updates, परिवहन मंत्री का नैनीताल दौरा समाचार
परिवहन मंत्री का नैनीताल दौरा.

By

Published : Mar 1, 2020, 7:29 AM IST

नैनीताल:प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य शनिवार को नैनीताल के दौरे पर थे. इस दौरान यशपाल आर्य ने लोगों के साथ जन संपर्क किया. साथ ही यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि उत्तराखंड बनते समय परिवहन निगम करीब 48 करोड़ के घाटे में चल रहा था, लेकिन अब निगम की स्थिति पहले से बेहतर हो रही है.

परिवहन मंत्री का नैनीताल दौरा.

उन्होंने कहा कि निगम का घाटा 48 करोड़ से घटकर 24 करोड़ रह गया है. सरकार का प्रयास है कि जल्द ही घाटे में चल रहे निगम को पूरी तरह से घाटे से उबारा जा सके.यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार निगम कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन देने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढे़ं-बजट खर्च में फिसड्डी स्वास्थ्य विभाग, 'बीमार' महकमा फिर करेगा बजट सरेंडर!

आर्य ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन नियमित न मिल पाने से कर्मचारियों व उनके परिवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण से सरकार ने फैसला लिया है कि अब परिवहन निगम के कर्मचारियों को नियमित रूप से हर माह वेतन समय पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details