रामनगर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में नए कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर चला रही है. इसी क्रम में ग्रामीण मंडल रामनगर द्वारा होटल कॉर्बेट करण होटल शंकरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक कपकोट व रामनगर विधायक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि कार्यकर्ताओं को भाजपा व जनसंघ के समय से भाजपा के इतिहास व विकास के बारे में बताया व समझाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को समय-समय पर प्रशिक्षित कर रही है .