उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, लालकुआं से आनंद विहार के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन - lalkuan to anand vihar

लालकुआं से आनंद विहार (lalkuan to anand vihar) के लिए सप्ताह में 2 दिन चलने वाली ट्रेन का संचालन फिर से शुरू होने वाला है. जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Indian Railways
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 24, 2021, 1:26 PM IST

हल्द्वानी: कोरोनाकाल के चलते लालकुआं से आनंद विहार (lalkuan to anand vihar) के लिए सप्ताह में 2 दिन चलने वाली ट्रेन को बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने ट्रेन का पुन: संचालन करने जा रहा है. जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने टाइम टेबल जारी किया है. इज्जतनगर रेलवे मंडल द्वारा जारी निर्देश जारी किए गए हैं.

लालकुआं से 15059 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दो दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा. यह ट्रेन गुरुवार और मंगलवार को लालकुआं से सुबह 4:25 मिनट पर छूटकर रुद्रपुर सिडकुल हाट 4:48 पर पहुंचेगी. वहीं, गूलरभोज में 5:14 मिनट बाजपुर में 529 काशीपुर में 6:25 तथा पीपलसाना में सुबह 6:49 से चलकर मुरादाबाद 7:43 अमरोहा 8:13 तथा हापुड 9:17 पर पहुंचेगी. जिसके बाद यह ट्रेन गाजियाबाद सुबह 10:08 पर छूटकर आनंद विहार 10: 40 मिनट पर पहुंचेगी.

पढ़ें-देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म एंट्री टिकट के रेट हुए कम, देना होगा पूर्व निर्धारित शुल्क

इसी तरह 15060 आनंद विहार लालकुआं एक्सप्रेस दोपहर दिन में आनंद विहार से दोपहर 2:15 मिनट पर चलकर 2:45 पर गाजियाबाद, 3: 30 पर हापुड़, 4:30 पर अमरोहा, 5:30 पर मुरादाबाद, 6:25 पर पीपलसाना, 7:25 पर काशीपुर, 7:45 पर बाजपुर तथा रात्रि में 8:09 पर गूलरभोज तथा 8:30 पर रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट तथा रात्रि में 9:05 पर लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी. 12 डिब्बों से संचालित होने वाली है ट्रेन में एक वातानुकूलित कोच भी लगाया जाएगा. संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details