उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल हाई कोर्ट में पारंपरिक रूप से होली मनाई गई, न्यायाधीशों व वकीलों ने उठाया गायन का लुत्फ - नैनीताल न्यूज

पूरे देश में होली की धूम मची है. जगह-जगह विभिन्न प्रकार से होली मनाई जा रही है तो वहीं बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में भी जजों और वकीलों ने एक साथ मिलकर होली मनाई.

होली मनाई

By

Published : Mar 20, 2019, 8:34 PM IST

नैनीतालःसरोवर नगरी नैनीताल में रंगों का त्योहार होली बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. नैनीताल हाई कोर्ट में पारंपरिक रूप से होली मनाई गई, जिसमें हाई कोर्ट के सभी जजों के साथ-साथ वकीलों ने भी रंगों का त्योहार मनाया. इस दौरान हाई कोर्ट के न्यायाधीशों ने वकीलों को गले लगाकर होली की बधाई दी, साथ ही एक दूसरे को रंग भी लगाया. जिसके बाद परंपरागत तरीके से होली गायन का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चला. जिसका वकीलों के साथ-साथ हाई कोर्ट के जजों ने भी लुत्फ उठाया.

पूरे देश में होली की धूम मची है. जगह-जगह विभिन्न प्रकार से होली मनाई जा रही है तो वहीं बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में भी जजों और वकीलों ने एक साथ मिलकर होली मनाई. इस दौरान नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन, न्यायाधीश लोकपाल सिंह, न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, न्यायाधीश आलोक सिंह, न्यायाधीश रमेश चंद खुल्बे, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश रविंद्र मैथानी समेत हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे. सभी ने होली के त्योहार का लुफ्त उठाया.

नैनीताल हाई कोर्ट में भी जजों और वकीलों ने एक साथ मिलकर होली मनाई.

वहीं कार्यक्रम के बाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश लोकपाल सिंह ने देशवासियों के साथ प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का त्योहार हिंदू धर्म का सबसे पुराना और पवित्र त्योहार है, इसको शांति के साथ और हर्षोल्लास के साथ मनाया चाहिए. इस तरह के त्योहार हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details