हल्द्वानी:उत्तराखंड की ऐपण और रंगोली कला की पूरे देश में अलग ही पहचान है. दीपावली का त्योहार हो या घर में कोई शुभ और मांगलिक कार्य हो ऐपण और रंगोली घर में जरूर बनाई जाती है लेकिन आधुनिकता के इस दौर में पारंपरिक तरीके से तैयार रंगों से बनने वाली ऐपण और रंगोली की जगह अब पेंट या सिंथेटिक रंगों ने ले ली है .
पहाड़ों में किसी भी मांगलिक और शुभ कार्य के दौरान घर को सजाने के लिए ऐपण आकृति बनाने की परंपरा है. चावल, गेरू और कई तरह के पारंपरिक उत्पादन से तैयार किए गए रंगों से घरों को सजाया जाता है लेकिन बदलते दौर में युवा पीढ़ी की परंपरा को भूलती जा रही है. हालांकि, पहाड़ में आज भी बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे अब पारंपरिक रंगों की जगह अब पेंट ने ले ली है.
हल्द्वानी की मोहिनी पंत ने बताया कि दीपावली पर घरों की साज-सज्जा के लिए रंग और पेंट का उतना महत्व नहीं है, उतना ही पहाड़ की प्राकृतिक रंगों की ऐपण कला का भी है. लोग अपने घरों के दरवाजे की देहरी, खिड़कियों और पूजा घरों को ऐपण कला से सजाने का काम किया जाता है लेकिन अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जो इस परंपरा को बचाने का काम कर रहे हैं.