उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में गजराज को आया गुस्सा, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान

रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में दो हाथियों ने पर्यटकों पर हमला करने का प्रयास किया. गनीमत यह रही कि दोनों ही घटनाओं में चालकों ने गाड़ी भगाकर अपनी और पर्यटकों की जान बचाई.

ramnagar
कॉर्बेट पार्क में आक्रामक हुए गजराज

By

Published : Oct 16, 2020, 9:00 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में दो अलग-अलग जगहों पर पर्यटकों को गजराज का गुस्सा देखने को मिला. अपने बच्चों के साथ विचरण कर रही हथिनी और हाथियों का झुंड अचानक आक्रमक हो गया. जिप्सी चालकों ने वाहन को भगाकर बमुश्किल से पर्यटकों की जान बचाई.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन कल से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, पहले दिन से ही कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान बिजरानी जोन भ्रमण करने गए पर्यटकों को हाथियों का गुस्सा देखने को मिला. पर्यटक जिप्सी पर सवार होकर पार्क का भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान बिजरानी जोन में एक हाथी ने अचानक हमला करने का प्रयास किया. गनीमत यह रही की इस घटना में जिप्सी चालक ने गाड़ी भगाकर अपनी और पर्यटकों की जान बचाई. इस दौरान हाथी कुछ दूरी तक वाहन के पीछे दौड़ता रहा.

पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान.

ये भी पढ़ें:युवा इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, वर्मी कंपोस्ट से बना 'आत्मनिर्भर'

वहीं, दूसरी घटना में आम डंडा एनएच पर जंगल से आए एक हाथी ने अचानक पर्यटकों पर हमले का प्रयास किया. पर्यटकों और यात्रियों से भरी बस पर हमले का प्रयास करते हाथी ने कुछ दूरी तक पीछा किया. जिसे लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में हाथी लोगों के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है. इस घटना में गनीमत यह रही कि अचानक हाथी का मूड बदल गया और वह सड़क की दूसरी ओर जंगल में चला गया.

घटना को लेकर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन आर के तिवारी ने कहा कि हमें भी हाथियों के हमले करने की सूचना मिली है. बिजरानी जोन में हाथियों का झुंड है. जिनके साथ बच्चे भी हैं. जब तक उस क्षेत्र में हाथियों का झुंड है. हमारे द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है. जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details