हल्द्वानी: भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्यटक अब पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. पर्यटक कुमाऊं की खूबसूरत वादियां सरोवर नगरी नैनीताल, कॉर्बेट नेशनल पार्क सहित कई पर्यटक स्थानों पर पहुंचकर मौसम का लुफ्त ले रहे हैं. वहीं, हल्द्वानी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कॉर्बेट फॉल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
जंगल और झरने का असली रोमांच चाहिए तो आइए कॉर्बेट फॉल
रामनगर वन प्रभाग में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल चारों ओर घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल के बीच पर्यटक पहुंच रहे हैं.
रामनगर वन प्रभाग में पड़ने वाला कॉर्बेट फॉल चारों ओर घने जंगलों के बीच वाटरफॉल 60 फुट की ऊंचाई से गिरता है, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. घने हरियाली जंगलों के बीच गिरते हुए पानी की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट और शांत माहौल के बीच पर्यटक पहुंच रहे हैं. कुछ सालों तक पर्यटक यहां पहुंचकर ठंडे पानी का आनंद लिया करते थे, लेकिन सुरक्षा दृष्टि के चलते वन विभाग ने इस झरने में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. फिलहाल देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए कॉर्बेट फॉल पहला पसंद बनता नजर आ रहा है.
बता दें कि घरेलू पर्यटक के लिए 10 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 20 रुपए शुल्क हुआ करता था, लेकिन अब पर्यटकों बढ़ती संख्या के बाद पार्क प्रशासन ने देश के पर्यटकों के लिए शुल्क को 50 विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए का शुल्क कर दिया है. इस स्थान पर सैर सपाटा करने वाले पर्यटक पास स्थित नेचर वॉक संग्रहालय का भी जमकर आनंद उठाते हैं. फिलहाल फॉल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के बाद वन विभाग भी उत्साहित नजर आ रहा है.