उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पानी की टंकी में गिरा तीन साल का बच्चा, मौत

मजदूर का 3 साल का बेटा खेलते-खेलते मकान की टंकी में जा गिरा. मजदूर ने काफी देर तक अपने बेटे को न देखने पर उसकी खोजबीन शुरू की.

child dies
पानी की टंकी में गिरा बच्चा

By

Published : Apr 28, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 11:36 AM IST

हल्द्वानी:मोटाहल्दू के जयपुर खीमा गांव में 3 वर्षीय बच्चे के पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा घर पर पानी की टंकी में खेलते-खेलते गिर गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मासूम को टंकी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे का पिता मजदूर का कार्य करता है.

मजदूर नंदकिशोर बिहार के मोतीहारी का रहने वाला है. मजदूर अपने परिवार के साथ निर्माणाधीन मकान में रहकर काम करता था. मंगलवार देर शाम मजदूर का 3 साल का बेटा खेलते-खेलते मकान की टंकी में जा गिरा. मजदूर ने काफी देर तक अपने बेटे को न देखने पर उसकी खोजबीन शुरू की. मजदूर ने जब टंकी में जाकर देखा तो बच्चा टैंक में गिरा हुआ था.

पढ़ें:पीएम केयर्स फंड से उत्तराखंड में बनेंगे 7 ऑक्सीजन प्लांट, सांसद अजय भट्ट ने जताया आभार

मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मजदूर का एक ही बच्चा था.

Last Updated : Apr 28, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details