रामनगर: नैनीताल स्थित रामनगर के कानियां गांव में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के प्रख्यात वॉलीबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय महेश चंद जोशी की स्मृति में पिछले 7 सालों से कानियां के ग्राउंड में किया जा रहा है. इस बार उत्तराखंड के अलावा अन्य कई राज्यों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं.
कानियां के ग्राउंड में 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है. इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने किया.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक भूपेंद्र खाती ने बताया कि ये प्रतियोगिता पिछले 7 सालों से लगातार आयोजित की जा रही है. पिछले 5 सालों से यहां पर उत्तराखंड महिला ओपन टूर्नामेंट भी करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, रुड़की, मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें पहुंच चुकी हैं.