हल्द्वानी:आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं. मोहन भागवत खुद प्रांतीय पदाधिकारियों और संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चर्चा करेंगे. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस चीफ का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसमें प्रदेश की वर्तमान राजनीति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है.
आरएसएस चीफ का कार्यक्रम:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत तीन दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सात गतिविधियों में मुख्य रूप से समाज के आचरण में बदलाव, देश का सर्वांगीण विकास करना, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, गौसेवा, ग्राम विकास, कुटुंबा प्रबोधन, धर्मजागरण गतिविधि पर चर्चा की जाएगी. संघ की गतिविधि का उद्देश्य भेदभाव रहित समाज की रचना तैयार करना. विषमता फैलाने वाली घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास करना रहेगा. आज 9 अक्टूबर को प्रांत कार्यकारिणी के सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे. इसके अलावा 10 अक्टूबर को संघ परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 11 अक्टूबर को शहर के संघ संचालकों के साथ बैठक करेंगे.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री को बदला था. लेकिन, आने वाले विधानसभा चुनावों में यह कितना प्रभावी होगा, कहना मुश्किल है. भले ही पार्टी के नेता एक सुर में बयानबाजी कर रहे हों, लेकिन ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में चुनावी गणित बिगड़ सकता है. इसका अंदेशा भाजपा को भी है इसीलिए भाजपा ने तूफानी पारी खेलनी शुरू कर दी है. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वहीं नेताओं ने टिकट के लिए अपनी पार्टी में दावेदारी भी शुरू कर दी है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत की कालाढूंगी विधानसभा सीट से उन्हीं के खिलाफ कुमाऊं मीडिया प्रभारी सुरेश तिवारी ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है.