हल्द्वानीः शहर के बस स्टैंड के पास रहने वाले नेमचंद पाल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 53 हजार रुपए की ठगी हो गई. मामले में साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित को ठगी की रकम में से 40 हजार रुपए वापस मिल पाएंगे.
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नेमचंद पाल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी हुई थी. उसने गूगल के माध्यम से शॉपिंग कंपनी के अकाउंट में 53 हजार रुपए जमा कराए. लेकिन उनको सामान नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अंदेशा हुआ, तो वे पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. मामले में साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बैंक खाते की जांच की और ठगों के बैंक खाते को सीज कर दिया. शख्स के पैसे वापस करने की कार्रवाई की जा रही है.