उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक से हजारों की ऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने ठगों का बैंक अकाउंट किया फ्रीज

हल्द्वानी में एक शख्स से ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 53 हजार रुपए की ठगी हो गई. साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.

haldwani news
haldwani news

By

Published : Jan 2, 2021, 10:00 PM IST

हल्द्वानीः शहर के बस स्टैंड के पास रहने वाले नेमचंद पाल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 53 हजार रुपए की ठगी हो गई. मामले में साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ठगों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित को ठगी की रकम में से 40 हजार रुपए वापस मिल पाएंगे.

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि नेमचंद पाल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी हुई थी. उसने गूगल के माध्यम से शॉपिंग कंपनी के अकाउंट में 53 हजार रुपए जमा कराए. लेकिन उनको सामान नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी का अंदेशा हुआ, तो वे पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. मामले में साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए उक्त बैंक खाते की जांच की और ठगों के बैंक खाते को सीज कर दिया. शख्स के पैसे वापस करने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

एसपी सिटी ने बताया कि साइबर सेल की तत्परता के चलते पीड़ित को केवल 40 हजार रुपए ही मिल पायेंगे, क्योंकि उक्त खाते में भी वही रकम शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details