हल्द्वानी: महिला डिग्री कॉलेज की प्राध्यापिका के जजफार्म स्थित घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं बढ़ती चोरी की घटना से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जजफार्म निवासी ऋतु सिंह महिला डिग्री कॉलेज की प्राध्यापिका पद पर तैनात हैं. होली पर्व पर ऋतु सिंह अपने पति और बच्चों के साथ बरेली ससुराल गई थी. जहां से वापस हल्द्वानी लौटे तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. चोर अलमारियों से चार सोने की चेन, पैंडल, दो मंगलसूत्र समेत लाखों के जेवरात और 60 हजार रुपये ले उड़े.