उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

KYC के नाम पर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 60 हजार

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में केवाईसी के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 60 हजार रुपए उड़ा लिए. पीड़ित ने आरोपियों पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

fraud name of kyc in haldwani
fraud name of kyc in haldwani

By

Published : Mar 16, 2021, 8:06 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में साइबर ठग नए-नए हथकड़ों से लोगों को चूना लगा रहे हैं. हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया निवासी पंकज पाठक के बैंक खाते की केवाईसी वेरिफिकेशन के नाम पर ठगों ने 60 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःबेटी को विदा कर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, दुल्हन की मां-दादी समेत चार की मौत

पीड़ित ने पुलिस तहरीर में कहा कि 28 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर केवाईसी को लेकर फोन आया था. जिसके बाद ठग ने बैंक कर्मचारी बनते हुए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही पंकज ने ऐप डाउनलोड किया, ठग ने उनके खाते से 60 हजार रुपए उड़ा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने मुखानी थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details