हल्द्वानी: शहर में लगातार नशे का काला कारोबार बढ़ रहा है. ऐसे में अब स्थानीय लोगों ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल संघर्ष समिति का गठन किया है. जिसके तहत नशा मुक्त संघर्ष समिति द्वारा राजपुरा में बढ़ते स्मैक, चरस, कच्ची शराब, सट्टे के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए इस अवैध काम पर जल्द लगाम लगाने की मांग की गई. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. राजपुरा के लोगों ने जुलूस निकालकर एसपी दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. एसपी सिटी का घेराव कर तस्करों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने स्थानीय पार्षदों के साथ जमकर प्रदर्शन करते हुए एसपी सिटी का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है. पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि पुलिस के साथ नशे के कारोबार खूब फलफूल रहे हैं. एसपी सिटी के घेराव के दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई.