उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फतेहपुर रेंज में ड्रोन से आदमखोर बाघ को तलाश रही शूटरों की टीम, 6 लोगों को बना चुका निवाला - Haldwani Latest News

रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को मारने का वन विभाग ने आदेश दे दिया है. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड ने बाघ को मारने का आदेश दिया है. जिसके बाद आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर पहुंच चुके हैं. शूटरों का दल आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जुट गया है.

Uttarakhand Forest Department
आदमखोर बाघ को तलाश रही शूटरों की टीमें

By

Published : Apr 5, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 11:05 AM IST

हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुके आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर पहुंच चुके हैं. शूटरों का दल आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जुट गया है. सोमवार देर रात तक चले अभियान में किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली. हिमाचल के मशहूर शिकारी आशीष दास गुप्ता, मेरठ के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली बिन हादी और हिमाचल के पांवटा साहिब के शिकारी चौधरी किरनेश जंग ने बाघ को पकड़ने या मारने के लिए मोर्चा संभाला है, जो जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं.

शिकारी आशीष दास गुप्ता का कहना है कि टीम द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है. उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा जाए. अंतरराष्ट्रीय शूटर सैयद अली बिन हादी का कहना है कि टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और देखा गया कि बाघ ने कैसे लोगों पर हमला किया है.

पढ़ें-हल्‍द्वानी के ग्रामीण इलाके में बाघ के बाद तेंदुए का आतंक, वन कर्मियों के छुड़ाए पसीने

रात भर चला सर्च अभियान: कैमरा ट्रैप सहित अन्य उपकरणों से जानकारी हासिल की गई है. सोमवार पूरे दिन घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद देर रात से अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान के दौरान हाथी और जीप का सहारा लिया जा रहा है. टीम में चिकित्सक शामिल हैं जो बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का काम करेंगे.

बाघ पकड़ने के लिए ड्रोन का भी ले रहे सहारा: वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रेंज ख्यालीराम आर्य का कहना है कि बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा 72 कैमरा ट्रैप, 8 पिंजरे जबकि डेढ़ सौ से अधिक वनकर्मियों को लगाया गया है, जिससे बाघ को पकड़ा जा सके. वहीं स्थानीय लोगों को भी जंगल में ना जाने की अपील की गई है. स्थानीय जनप्रतिनिधि नीरज तिवारी का कहना है कि आदमखोर बाघ 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. इस कारण लोग खौफजदा हैं. उन्होंने वन विभाग से जल्द आदमखोर हो चुके बाघ से निजात दिलाने की मांग की.

पढ़ें-हल्द्वानी के आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी, 3 महीने में ले चुका है 6 लोगों की जान

3 महीने में 6 लोगों को मार चुका आदमखोर बाघ: बता दें कि रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को मारने का वन विभाग ने आदेश दे दिया है. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड ने बाघ को मारने का आदेश दिया है. बाघ पिछले 3 महीने में 6 लोगों को निवाला बना चुका है. बाघ के लगातार हमले के बाद स्थानीय लोगों ने बीते दिनों फतेहपुर रेंज के डीएफओ का घेराव किया.

Last Updated : Apr 5, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details