उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: टैक्सी चालकों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिए क्या है मांग - nainital haldwani taxi drivers demands

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्सी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि टैक्सी चालकों को क्वारंटाइन न किया जाए. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

taxi drivers strike haldwani
टैक्सी चालकों का हड़ताल.

By

Published : Jun 8, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 6:46 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में टैक्सी यूनियन के बैनर तले जिले के सभी टैक्सी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए टैक्सी चालकों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. टैक्सी चालकों का कहना है कि जल्द उनकी मांगें पूरी की जाएं. टैक्सी चालकों के हड़ताल पर चले जाने से लोगों के आने जाने का एक मात्र साधन पूरी तरह से चौपट हो गया है.

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि ड्राइवर द्वारा यात्रियों को पास के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक छोड़े जाने का काम किया जा रहा है. लौटने के बाद चालकों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन कर दिया जा रहा है, जिसके चलते वे लोग अपनी टैक्सी नहीं चला पाते हैं और उनकी आज रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि टैक्सी चालकों को क्वारंटाइन न किया जाए. साथ ही सरकार से मांग की है कि टैक्सी वाहनों का 6 महीने का रोड टैक्स माफ किया जाए.

यह भी पढ़ें-मां को बचाने के लिए उफनती नदी में कूदी बेटी, 20 मिनट तक लहरों से जूझते हुए बचाई जान

टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन और परिवहन विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. गौरतलब है कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में करीब 3000 से अधिक टैक्सी चालक हैं. जिनका पूरा कारोबार पर्यटन पर है, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details