उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जिला प्रशासन टैक्सी ड्राइवरों को कर रहा क्वारंटाइन, विरोध में टैक्सी यूनियन - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में टैक्सी ड्राइवरों को क्वारंटाइन किए जाने पर ड्राइवरों ने विरोध जताया है.

quarantine
टैक्सी चालक

By

Published : Jun 5, 2020, 10:53 PM IST

हल्द्वानी: जिला प्रशासन द्वारा टैक्सी ड्राइवरों को क्वारंटाइन किए जाने का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया है. टैक्सी चालकों का कहना है कि वे पहले से लॉकडाउन का मार झेल रहे हैं. टैक्सी चालक बुकिंग और पास वाले यात्रियों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में वापस आने पर यदि प्रशासन उन्हें 14 दिनों का क्वारंटाइन करता है तो उन्हें परिवार चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

हल्द्वानी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि टैक्सी चालकों को पास वाले यात्रियों को लाने और ले जाने के दौरान क्वारंटाइन नहीं किया जाए. टैक्सी चालकों का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह का नियम नहीं है. दिल्ली में चलने वाले टैक्सी चालक भी यात्रियों को ढोने के बाद क्वारंटाइन नहीं हो रहे हैं, लेकिन नैनीताल प्रशासन ने यह फरमान जारी कर टैक्सी चालकों के रोजी-रोटी को बंद करने का काम कर रहा है.

पढ़ें:टिड्डी दल के संभावित हमले ने किसानों की बढ़ाई चिंता, सरकार और विभाग से लगाई गुहार

टैक्सी चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 2 दिनों के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गई तो टैक्सी चालक हड़ताल पर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details