हल्द्वानी: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के दूसरे दिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने से शहर में जगह-जगह कूड़े और गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी अपनी मांगें मनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.
हड़ताली सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से ए-टू-जेड कंपनी के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के कूड़े का कलेक्शन कर रहे हैं. मगर न ही उन्हें दीपावली में बोनस दिया गया, न ही उन्हे पीएफ और ईएसआई की सुविधा दी जा रही है. ऊपर से नगर निगम और कंपनी द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. ऐसे में मजबूरन अब उनको अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी 6 सूत्रीय मांगों को कंपनी और नगर निगम पूरा नहीं करता तब तक हड़ताल जारी रहेगी. गौरतलब है कि करीब 108 कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी और 40 छोटी बड़ी गाड़ियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर का कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है. जिससे शहर भर में गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
वहीं, नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल का कहना है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर से उठने वाले कूड़ा प्रभावित हुआ है. अगर इसी तरह से हड़ताल जारी रही तो कोरोना काल में कूड़ा और गंदगी खतरनाक हो सकती है. हड़ताली कर्मचारियों और कंपनी के माध्यम से कर्मचारियों के बीच समझौता किया जा रहा है, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द समझौता हो जाएगा. जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू हो सकेगी.