हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद भी राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चुनाव में हार जाने के बाद पूरे शहर में जगह- जगह हरीश रावत कम बैक के पोस्टर लगे दिखाई दिए. पोस्टर में साफ लिखा है कि 'हरीश रावत कम बैक...आई एम सॉरी'. पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस नेता हरीश रावत से माफी मांगी गई है. फिलहाल हरीश रावत का कहना है कि पोस्टर लगाने वाला मेरा शुभचिंतक ही होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हल्द्वानी दौरे के दौरान जगह-जगह 'हरीश रावत कम बैक...आई एम सॉरी' के पोस्टर लगे दिखाई दिए. लोगों में चर्चाएं हैं कि हरीश रावत की लोकसभा चुनाव में हार को लेकर किसी समर्थक ने इस तरह के पोस्टर लगाए होंगे.