उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी हिंदी समाचार

एक डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर ने थाने में एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर रंगदारी का मुकदमा

By

Published : Sep 15, 2019, 3:33 PM IST

हल्द्वानी: नगर के एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और उसके तीन साथियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. एक डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर ने थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि एमबीपीजी कॉलेज के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी अपने 3 साथियों के साथ नैनीताल रोड स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचे. जहां तीनों ने डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर अभिषेक कुमार मिश्रा से कुछ रकम की डिमांड की. वहीं, मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने उनको एक हजार रुपये देने की बात कही. जिसके बाद छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी भड़क उठे और दबंगई दिखाते हुए स्टाफ के बदसूलकी और मारपीट करने लगे.

इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौर का कहना है कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर की तहरीर पर नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी और उनके तीन साथियों पर अवैध वसूली और रंगदारी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कोतवाल राठौर ने बताया कि अभी हाल ही में 9 सितंबर को हुए छात्रसंघ चुनाव में राहुल धामी निर्दलीय के तौर पर एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष बने हैं. छात्र संघ चुनाव होने के बाद इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details