उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद छात्रों में उबाल, फूंका निदेशक का पुतला - अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में छात्र अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी

अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी और जेल भेजने के मामले में नैनीताल में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसएसजे कैंपस के निदेशक का पुतला दहन किया.

student protest

By

Published : Nov 17, 2019, 8:11 PM IST

नैनीतालःअल्मोड़ा एसएसजे कैंपस में छात्र अध्यक्ष की गिरफ्तारी कर जेल भेजने के मामले में छात्रों में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में नैनीताल में छात्रों ने अल्मोड़ा डिग्री कॉलेज के निदेशक का पुतला फूंका और मुकदमा वापस लेने की मांग की. साथ ही छात्रों ने पुलिस-प्रशासन पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया.

छात्रों का प्रदर्शन.

बीते दिन अल्मोड़ा एसएसजे कैंपस के छात्र संघ और छात्र बीते लंबे समय से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन, विषय परिवर्तन, क्लासों में पंखे लगवाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती अपने समर्थकों के साथ निदेशक डीएस पथनी से मिलने पहुंचे. जहां पर निदेशक ने बताया कि छात्रों की सभी मांगें मान ली गई है. उन्हें धरातल पर उतारने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंःपानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई

बता दें कि छात्र नेता बीते दिन कॉलेज निदेशक से मिले और उनके आश्वासन से संतुष्ट होने पर नारेबाजी कर कॉलेज बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गए. धरने में बैठे छात्रों को मनाने के लिए निदेशक धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक और अन्य छात्र नेताओं का विवाद हो गया था. इतना ही नहीं छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक ने अपने और कॉलेज निदेशक पर पेट्रोल छिड़क दिया. जिसके बाद कॉलेज के निदेशक डीएस पथनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य छात्रों के खिलाफ पेट्रोल डालने व आग लगाने की धमकी के मामले में पुलिस में तहरीर दी.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार: डेंगू को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती गिरफ्तार किया. साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जिसके बाद छात्रों में रोष है. इसी कड़ी में रविवार को नैनीताल छात्र संघ ने कॉलेज निदेशक डीएस पथनी का पुतला दहन किया. वहीं, छात्र नेताओं का कहना है कि दीपक के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो पूरे कुमाऊं भर में प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details