हल्द्वानीःकभी हल्द्वानी की ढोलक की एक अलग ही पहचान होती थी. होली पर तो होल्यार ढोलक की थाप पर महफिल जमा देते थे, लेकिन आज बदलते दौर में ढोलक का कारोबार बंद होने की कगार पर है. लोग अब ऑनलाइन ही ढोलक मंगा रहे हैं. जिससे ढोलक बनाने वाले कारीगर बदहाली से गुजर रहे हैं. होली के मौके पर भी ढोलक कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.
बता दें कि हल्द्वानी की पहचान आज भी ढोलक बस्ती के रूप में की जाती है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास बसी इस बस्ती में दशकों पहले ढोलक बनाने वाले कई परिवार आकर बस गए थे. जिसके बाद इस बस्ती का नाम ढोलक बस्ती पड़ गया था. यहां का ढोलक पूरे उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, जम्मू से कन्याकुमारी तक कई राज्यों में मशहूर हो गया था, लेकिन आज ऑनलाइन बाजार ने ढोलक के कारोबार को खत्म कर दिया है.