उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम से देहरादून के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 77 यात्रियों ने की यात्रा - हल्द्वानी हिंदी समाचार

लॉकडाउन में ढील के बाद सभी ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं. इसी कड़ी में काठगोदाम से देहरादून तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है, जिस पर 77 यात्रियों ने पहली बार यात्रा की.

haldwani
स्पेशल ट्रेन का संचालन

By

Published : Jun 2, 2020, 10:27 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेशभर में लॉकडाउन में ढील होने के बाद करीब पिछले दो महीने से अधिक बंद ट्रेनों का चक्का घूम गया है. ट्रेनों के संचालन की इस कड़ी में काठगोदाम से देहरादून तक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार यानी की आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.

दरअसल, आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर विशेष ट्रेन, देहरादून के लिए रवाना की गई, जिसमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से लगभग 77 यात्रियों ने सफर किया. करीब 67 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई. इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगभग 82 लोगों ने अपना आरक्षण कराया था, जिसमें 65 यात्री देहरादून के लिए बैठे. साथ ही लालकुआं रेलवे स्टेशन से 5 बच्चों के साथ 17 यात्रियों ने पहली बार इस स्पेशल ट्रेन से सफर किया.

ये भी पढ़ें: कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी और HRD मिनिस्टर को सुझाव देने वाले मंत्री खुद कर गए बड़ी चूक

इस मौके पर ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट अमिताभ ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही इसे लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए. बताया जा रहा है, कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब 77 यात्री स्पेशल ट्रेन पर सवार होंगे, रामपुर, मुरादाबाद और नजीबाबाद से लगभग 214 लोगों ने आरक्षण कराया है. वहीं, पहली बार संचालित काठगोदाम-देहरादून स्पेशल ट्रेन में कुल 464 यात्री सफर करेंगे.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज का गनर भी निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम से देहरादून आने वाली ट्रेन का संचालन हफ्ते में 5 दिन किया जाएगा, जो कि काठगोदाम से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी, जबकि ये स्पेशल ट्रेन उसी दिन शाम 3 बजकर 40 मिनट पर देहरादून से चलकर रात 11 बजकर 10 मिनट पर काठगोदाम पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details