हल्द्वानी:क्षेत्र केगौलापार स्थित निर्माणाधीन चिड़ियाघर से तस्करों ने 40 खैर के पेड़ को काट लिया. घटना के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहा है. मामले में डीएफओ ने पूरे मामले में जांच का आदेश देते हुए तस्करों की पकड़ने के लिए टीम गठित की है.
चिड़ियाघर की जमीन पर लगे 40 पेड़ों का अवैध पातन, तस्करों की खोज में जुटा वन विभाग - Smugglers cut trees from zoo
हल्द्वानी के गौलापार स्थित निर्माणाधीन चिड़ियाघर से तस्करों ने 40 खैर के पेड़ को काट लिए. घटना की जानकारी वन विभाग को लगते ही महकमें में हड़कंप मच गया.डीएफओ संदीप कुमार ने पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए वन विभाग की दो टीम को गठित कर तस्करों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन गौलापार स्थित चिड़ियाघर में बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है. तीन दिन पहले तस्करों ने जंगल से 40 बेशकीमती खैर के पेड़ को काट कर लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि वन कर्मी जब जू के अंदर गश्त कर रहे थे तो उन्होंने पेड़ कटा हुआ देख उच्च अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया. डीएफओ संदीप कुमार ने पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए वन विभाग की दो टीम को गठित कर तस्करों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. तो वहीं अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला वन विभाग ने केस भी दर्ज किया गया है, काटे गए पेड़ की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:कृपया गाली नहीं! एक मुहिम जो भाषा की 'भूली' सभ्यता याद दिलाती है
गौरतलब है कि एक साल पहले भी वन तस्करों ने चिड़िया घर से बेशकीमती खैर के करीब 60 पेड़ काट कर ले गए थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तस्करों को किच्छा से गिरफ्तार कर माल बरामद किया था, तो वहीं, एक बार फिर चिड़िया घर से बेशकीमती खैर की लकड़ी कटे जाने के बाद से वन कर्मियों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिरकार इतना चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी तस्कर कैसे पेड़ को काट कर ले गए.