उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा बच्चा सड़क हादसे का शिकार, मौके पर मौत - सड़क हादसे में बच्चे की मौत

बच्चे की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है. हालांकि परिजनों की तरफ से अभीतक कोई शिकायत नहीं मिली है. इसीलिए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.

road accident in Haldwani
सड़क हादसा

By

Published : Jul 15, 2021, 5:13 PM IST

हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में सड़क हादसे में छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा सड़क पर खेल रहा था, तभी वो वाहन की चपेट में आ गया. हालांकि परिजन उसे हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर इलाके में घर के बाहर छह साल का बच्चा सड़क पर खेल रहा था. तभी वो छोटा हाथी वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहन चालक ने देरी किए बिना तुरंत बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन बच्चा पहले ही दम तोड़ चुका था.

पढ़ें-रिटायर्ड प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नैनी झील में मिला शव

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और वाहन चालक को हिरासत में लिया. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया गया है. चालक से पूछताछ की जा रही है. परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details