हल्द्वानी:वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में सड़क हादसे में छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा सड़क पर खेल रहा था, तभी वो वाहन की चपेट में आ गया. हालांकि परिजन उसे हॉस्पिटल भी लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर इलाके में घर के बाहर छह साल का बच्चा सड़क पर खेल रहा था. तभी वो छोटा हाथी वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. वाहन चालक ने देरी किए बिना तुरंत बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन बच्चा पहले ही दम तोड़ चुका था.