हल्द्वानी:कोरोना वायरस के खौफ से लोग खुद को घरों में कैद करने को मजबूर हो गए हैं. क्षेत्र में पांच जमातियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद कुछ युवकों ने फल और सब्जी विक्रेताओं को अपना ठेला इलाके में न लगाने की धमकी दी. धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बताया जा रहा कि मंगलवार को मेडिकल पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक समुदाय के लोगों द्वारा फल और सब्जी के ठेले लगाए गए थे. जिसके बाद वहां के कुछ युवकों ने उनको वहां पर फल और सब्जी का ठेला न लगाने की धमकी दी. युवकों ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस फैला है, तब तक यहां फल और सब्जी के ठेले न लगाएं.