हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं ये सभी मरीज अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. अस्पताल में अभी भी 45 कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में कोरोना संक्रमित 157 मरीज भर्ती है. जिसमें 45 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि गंभीर हालत होने के चलते 10 मरीजों को वेंटिलेटर में रखा गया है.