उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं ये सभी मरीज अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे.

sushila tiwari hospital
सुशीला तिवारी अस्पताल

By

Published : Apr 16, 2021, 9:43 AM IST

हल्द्वानी:प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं ये सभी मरीज अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. अस्पताल में अभी भी 45 कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में कोरोना संक्रमित 157 मरीज भर्ती है. जिसमें 45 मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि गंभीर हालत होने के चलते 10 मरीजों को वेंटिलेटर में रखा गया है.

पढ़ें:कुंभ क्षेत्र में रोजाना 50 हजार टेस्टिंग के निर्देश, बॉर्डर पर सख्ती जारी

रामनगर के बुजुर्ग (72), हल्द्वानी पिलिकोठी निवासी बुजुर्ग (82), किच्छा निवासी बुजुर्ग (80), गैरसैंण निवासी व्यक्ति (55), हल्द्वानी के बिठौरिया निवासी मरीज (50) जबकि दमुआदूंगा निवासी एक मरीज (80) की मौत हुई है. सभी मरीज कोरोना संक्रमित के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details