उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी उप कारागार के बीमार कैदी की STH में इलाज के दौरान मौत - Haldwani Sushila Tiwari Hospital

हल्द्वानी उप कारागार के एक कैदी की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी टीबी की बीमारी से ग्रसित था.

Haldwani Prisoner dies during treatment
Haldwani Prisoner dies during treatment

By

Published : Jul 12, 2021, 4:08 PM IST

हल्द्वानी:उप कारागार हल्द्वानी के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कैदी हत्या के प्रयास के मामले में साल 2019 से हल्द्वानी जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि कैदी इरशाद उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला था. उनकी उम्र 55 वर्ष थी.

जानकारी मिली है कि कैदी इरशाद की तबीयत खराब होने पर उसे 10 जुलाई को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी टीबी की बीमारी से ग्रसित था.

पढ़ें- IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग

सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदी को हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि कैदी धारा 307, 504, 506 आईपीसी के तहत हल्द्वानी जेल में बंद था. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details