हल्द्वानी:बीते 25 दिसंबर को चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवारों द्वारा टक्कर मारने के दौरान घायल हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल का इलाज के दौरान निधन हो गया. नरेश पाल का बरेली में इलाज चल रहा था. उनकी मौत से पुलिस महकमे और परिवार में शोक की लहर है.
बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज नरेश पाल बीते 25 दिसंबर की रात 11 बजे चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान बाइक सवारों ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया था.