मजबूती से निकाय चुनाव लड़ेगी सपा. हल्द्वानीः उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने हैं. लिहाजा, राजनीतिक सरगर्मियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी भी मजबूती से लड़ने की तैयारी में है. इसी कड़ी में सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा निकाय चुनाव को समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी. चुनाव के लिहाज से संगठन पूरा तैयार है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा उत्तराखंड में निकाय चुनाव को समाजवादी पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी. क्योंकि, यहां के वरिष्ठ नेता शोएब अहमद ने हर समाज में अपनी पहचान बनाई है. आने वाले समय में उसका लाभ पार्टी को मिलेगा. कार्यकर्ता उत्तराखंड में जोश के साथ पार्टी को मजबूत करेंगे. जो आने वाले निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा. एक मजबूत स्तंभ के साथ सपा उत्तराखंड में दिखेगी.
उन्होंने कहा चुनाव के लिहाज से संगठन पूरा तैयार है. संगठन को कैसे मजबूत किया जा रहा है? इस पर सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा वो उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. पार्टी को एकजुट करने का काम भी कर रहे हैं.
जोशीमठ जाएगा सपा का डेलिगेशनःशंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा जोशीमठ आपदा के लिहाज से सपा का एक डेलिगेशन जल्द जोशीमठ जाएगा. जिसके लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति मिल चुकी है. इसके अलावा पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. नए-नए सदस्यों को पार्टी में लगातार जोड़ा जा रहा है. शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा आने वाले निकाय चुनाव में सपा जोरों शोरों से अपनी दावेदारी रखेगी.
ये भी पढ़ेंःSP Meeting in US Nagar: नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी सपा, शंभू पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक