हल्द्वानी: नगर में परिवहन विभाग की अधिकतर बसें मेंटेनेंस के अभाव में खस्ताहाल हैं. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है. हालांकि, यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना परिवहन विभाग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन परिवहन निगम ये सब जानकर भी अनजान बना हुआ है.
दरअसल, पहाड़ की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली रोडवेज बसों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. कुमाऊं मंडल के 9 परिवहन डिपो के अंतर्गत 432 बसें संचालित की जाती हैं. जिसमें हल्द्वानी डिपो में 76, अल्मोड़ा में 40, भवाली में 32, काशीपुर में 35, काठगोदाम में 78, रानीखेत में 26, रुद्रपुर में 56, रामनगर में 48 बसें संचालित की जाति है. जिसमें से अधिकतर बसें स्पेयर पार्ट्स के अभाव में वर्कशाप में धूल फांक रही है. आए दिन इन बसों में कोई न कोई खराबी आती रहती है.