उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: दो बाइकों की आपस में टक्कर, 5 जख्मी - ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र

रामपुर रोड के गोरा पड़ाव बाईपास पर देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

etv bharat
दो बाइकों की आपस में टक्कर

By

Published : Jun 5, 2020, 4:03 PM IST

हल्द्वानी:ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड के गोरा पड़ाव बाईपास पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि देर शाम हो रही बारिश की वजह से तेज रफ्तार बाइकों की आपस में टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवार लोग इधर-उधर जा गिरे और बाइकों के परखच्चे उड़े गए. हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गयी.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की इन नदियों में 30 जून तक होगा खनन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. बाइक सवार सभी लोग हल्द्वानी के बताए जा रहे हैं. घटना में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details