रामनगर:योजना परवान चढ़ी तो जिम कॉर्बेट पार्क के जंगल में बाघों के अलावा अब गैंडे भी घूमते हुए दिखेंगे. दरअसल, बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट में अब इस वन्य जीवों को लाने पर भी विचार किया जा रहा है. इसको लेकर रामनगर आए प्रमुख वन संरक्षक जयराम ने ईटीवी से खास बातचीत की.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी अब बाघों के साथ गैंडे का भी कर सकेंगे दीदार. पढ़ें-कुंभ कार्यों को देखते हुए 10 दिनों के लिए की जाएगी गंगा बंदी, यूपी सरकार ने दी मंजूरी
मंगलवार को रामनगर जिम कॉर्बेट पहुंचे वन संरक्षक जयराज ने बताया कि गैंडे को लाने के लिए कॉर्बेट में लंबे समय से कवायत चल रही थी. यही वजह थी कि, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों ने कॉर्बेट में इसे लेकर अध्ययन भी किया था. अध्ययन में गैंडो के लिए कॉर्बेट का जंगल अनुकूल बताया गया है. जिसके बाद इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए स्टेट बोर्ड की बैठक में रखा गया था.
वन संरक्षक ने बताया कि गैंडे को जंगल में लाने पर एक और प्रजाति बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि नॉर्थ- ईस्ट से गैंडो को कॉर्बेट में लाया जाएगा. जिसके बाद सैलानी जल्द कॉर्बेट में गैंडे का दीदार कर सकेंगे.