उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः सेवानिवृत्त कर्मियों ने वेतन को लेकर किया प्रदर्शन, लंबे समय से कर रहे हैं मांग - सेवानिवृत्त कर्मियों ने किया प्रदर्शन

सेवानिवृत्त वन निगम कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

protest
प्रदर्शन

By

Published : Jan 1, 2020, 9:29 AM IST

रामनगरःक्षेत्र के सेवानिवृत्त वन निगम कर्मियों ने अपनी विविध मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मियों का कहना कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. इन कर्मियों ने उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में वन निगम क्षेत्रीय कार्यालय में बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके द्वारा कई वर्षों तक वन निगम में सेवाएं दी गईं लेकिन अब तक बकाया भुगतान नहीं किया गया.

सेवानिवृत्त कर्मियों का प्रदर्शन.

यह भी पढ़ेंः युवक ने किया 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस

वेतन का भुगतान न होने से सेवानिवृत्त कर्मियों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का शिकार होना पड़ रहा है. भुगतान शीघ्र न होने पर कर्मियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं विभाग के आरएम श्रीवास्तव का कहना है कि इनका मामला कोर्ट में लंबित है और कोर्ट का फैसला ही अंतिम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details