हल्द्वानीः राज्य में लोकसभा चुनाव होने के बाद प्रशासन आगे की तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन की जिले में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर है. अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने जिले के सभी कोतवाली थाना चौकी प्रभारियों के साथ क्राइम बैठक ली.
इस बैठक में जिले में घटित अपराधों की समीक्षा हुई और मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. साथ ही मतगणना और आचार संहिता तक पुलिस को अलर्ट रहने और पूर्व की भांति चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हल्द्वानी के पुलिस भवन में नैनीताल जिले के सभी कोतवाली थाना चौकी प्रभारियों के साथ बैठक लेते हुए जिले में हो रहे अपराधों की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का तुरंत निस्तारण किया जाए.