उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में डोर स्टेप राशन डिलीवरी की शुरुआत, कार्ड धारकों को अब समय से मिलेगा राशन - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

डोर स्टेप योजना (door step ration delivery scheme) के तहत हर महीने 21 से 30 तारीख तक राशन गोदाम से राशन डीलरों तक पहुंच जाएगा. जिससे एक तारीख से राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक बीएस चलाल (Regional Food Controller BS Chalal) ने डोर स्टेप वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Aug 7, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 1:23 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले में अब राशन डीलरों को समय पर राशन उपलब्ध होगा, जिससे वह राशन कार्ड धारकों को हर महीने की 1 तारीख से राशन उपलब्ध करा सकेंगे. वहीं डोर स्टेप योजना (door step ration delivery scheme) के तहत हर महीने 21 से 30 तारीख तक राशन गोदाम से राशन डीलरों तक पहुंच जाएगा. जिससे एक तारीख से राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा. जिसके लिए क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक बीएस चलाल (Regional Food Controller BS Chalal) ने डोर स्टेप वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक के समक्ष राशन विक्रेता ने अपनी परेशानियां भी रखी. राशन डीलरों का कहना था कि उनके पास गोदाम से जो राशन पहुंच रहा है, उसमें घटतौली की शिकायत है. जिस पर आरएफसी ने निर्देश दिए कि गोदाम से निकला हुआ खाद्य सामग्री राशन की दुकानों पर तौल कांटों से उनको दिया जाए. साथ ही अन्य समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक ने दिया.

हल्द्वानी में डोर स्टेप राशन डिलीवरी की शुरुआत.
पढ़ें- सस्ता गल्ला व्यापारियों ने सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मानदेय देने की रखी मांग

आरएफसी कुमाऊं ने बताया कि अब तक राशन डीलर खुद ही गोदाम से राशन लेकर जाते थे, जिससे काफी लेटलतीफी होती थी और लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता था. लेकिन अब डोर स्टेप योजना के माध्यम से डेट लाइन तय कर दी गई है. प्रत्येक राशन डीलर के राशन की दुकान तक 21 तारीख से 30 तारीख तक प्रतिमाह राशन पहुंच जाएगा.

जिससे एक तारीख से राशन डीलर सभी राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन मुहैया कराएंगे. आरएफसी कुमाऊं ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के साथ ही अब धीरे-धीरे पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण कराया जा रहा है, जहां छोटी-मोटी परेशानियां होंगी, उनको भी दूर किया जाएगा.

Last Updated : Aug 7, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details