उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर वन प्रभाग में दिखा दुर्लभ प्रजाति का बैलिड ईगल आउल, शिकार में हासिल है महारथ

रामनगर वन प्रभाग में दुर्लभ स्पॉट बैलिड ईगल आउल नजर आया है.

बैलिड ईगल आउल

By

Published : Oct 18, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 8:29 AM IST

रामनगरः वन प्रभाग के भंडारपानी क्षेत्र में फोटो शूट करने के दौरान दुर्लभ स्पॉट बैलिड ईगल आउल नजर आया. इस दुर्लभ प्रजाति के जीव को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने कैमरे पर कैद किया. इस दुर्लभ प्राणी का दिखना यहां की मजबूत जैव विविधता को दर्शाता है.

बैलिड ईगल आउल.

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कई पशु, पक्षी ऐसे हैं जो बहुत ही दुर्लभ हैं. ये जीव विरले ही देखे जाते हैं. ऐसा ही एक पक्षी भी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार के कैमरे पर कैद हुआ है. जिसका नाम स्पॉट बैलिड ईगल आउल है. यह उल्लू की प्रजाति का ही पक्षी है, लेकिन उल्लू की इस प्रजाति का आकार बड़ा होता है. यह घने जंगलों में पाया जाने वाला शिकारी पक्षी है. उल्लू की तरह ही रात में सक्रिय रहता है. इसे कई लोग फॉरेस्ट आउल के नाम से भी जानते हैं.

रामनगर वन प्रभाग में दिखा बैलिड ईगल आउल

पढ़ेंः हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार, जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी

इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार कहते हैं कि इस पक्षी का इस क्षेत्र में दिखना रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र की मजबूत जैव विविधता को दर्शाता है. दीप बताते हैं कि यह पक्षी दिन में आराम करता है और घने जंगलों में पेड़ों के पत्तों के पीछे छिपा रहता है. कभी-कभी यह दिन में भी शिकार करता है और बहुत ही शक्तिशाली पक्षियों में से एक माना जाता है. इस पक्षी की खासियत यह है कि यह अपने से कई गुना बड़े पक्षियों या जीवों का शिकार करता है. दीप कहते हैं कि यह पहले भी इस क्षेत्र में दिखाई दिया है. लेकिन फोटो के रूप में इसकी पुष्टि पहली बार हुई है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details