उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बारिश और बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ - नैनीताल में बर्फबारी

नैनीताल में बारिश और बर्फबारी का पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ, व्यापारियों और किसानों के खिले चेहरे.

नैनीताल में बारिश और बर्फबारी

By

Published : Feb 8, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Feb 8, 2019, 10:06 PM IST

नैनीतालःसरोवर नगरी में बीती रात से बारिश और बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है. यहां पहुंचे पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों और किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.

सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर, सतबुगा, धानाचूली, पहाड़पानी क्षेत्र में काफी बर्फबारी हुई है. यहां पर पर्यटक दूर-दूर से बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

स्नोफॉल का आनंद लेते पर्यटक


अचानक आये मौसम में बदलाव से स्थानीय लोगों के साथ नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से कई इलाकों में आवाजाही बंद पड़ी है. साथ ही कई जगह वाहन फंसे गये हैं.


लगातार तीसरी बार हुई बर्फबारी से किसानों के चहरे खिले हुए हैं. किसानों का कहना है कि बर्फबारी से फसल की अच्छी पैदावार होगी. उनका कहना है कि बारिश और बर्फबारी से खेतों में काफी नमी हो गई है.
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है. जिसके बाद पर्यटक नैनीताल समेत आस-पास के पर्यटक स्थलों में पहुंचने शुरू हो गये हैं.

Last Updated : Feb 8, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details