उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: CAA और NRC के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, बोले-सरकार संविधान का दुरुपयोग कर रही - संविधान

सीएए और एनआरसी कानून को लागू करने के मामले में नैनीताल में नागरिक एकता मंच ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

etv bharat
CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 25, 2019, 2:28 PM IST

नैनीताल:देश में सीएए और एनआरसी के विरोध में मचे बवाल के बाद बुधवार को नैनीताल में भी मुस्लिम समुदाय समेत नागरिक एकता मंच द्वारा मौन जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए जबरन सीएए और एनआरसी लागू करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश भर की जनता सड़कों पर है और सरकार के फैसले का विरोध कर रही है.

CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन

CAA और NRC के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद देश दो हिस्सों में बंट जाएगा. केंद्र सरकार इस कानून को जबरन देश पर थोप रही है और देश में धर्म के आधार पर कानून पहली बार बनाया गया है, जिससे देश का सांप्रदायिक माहौल खराब हो रहा है. साथ ही मुस्लिम समुदाय में डर का माहौल बना हुआ है.

लोगों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से करोड़ों नागरिकों को दस्तावेजों की कमी की वजह से डिटेंशन शिविरों में भेज दिया जाएगा, जिससे जन्म से भारत में रह रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश भर की जनता सड़कों पर है और सरकार के फैसले का विरोध कर रही है. कांग्रेस भी केंद्र सरकार के इस फैसले की निंदा करती है. इसके साथ ही सरिता आर्य ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, साथ ही लगातार बढ़ती महंगाई पर भी रोक नहीं लगा पा रही है, जिस वजह से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के फैसले ले रही है और देश को धर्म में बांट रही है.

वहीं प्रदर्शन कर रही समाना खान ने कहा कि सरकार धर्म के आधार पर कुछ लोगों को नागरिकता दे रही है तो कुछ लोगों से नागरिकता छीन रही है. धर्म के आधार पर केंद्र सरकार संविधान का दुरुपयोग कर अपना फैसला लोगों पर थोप रही है.

ये भी पढ़ें:चिंताजनकः उत्तराखंड में सिमट रही कृषि भूमि, चौंकाने वाले आंकड़े कर रही तस्दीक

इस दौरान अन्य प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह भारत में ही पैदा हुए उनके पूर्वज भारत के नागरिक हैं इसके बावजूद भी उनको सबूत देना होगा कि वह भारत के नागरिक हैं या नहीं. साथ ही लोगों ने कहा कि सरकार कानून को लेकर खुद स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि उनको कानून बनाने को लेकर करना क्या है, जिसकी वजह से देश में लगातार माहौल खराब हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details