हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में भी हल्द्वानी के कई इलाके पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. जल संस्थान की उदासीनता के कारण शहर के कई नलकूपों के मोटर खराब हो गए हैं. इसके चलते लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है. हल्द्वानी की घनी आबादी वाले कुलियालपुर क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.
नाराज लोगों ने खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड को जाम किया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. हल्द्वानी के कुलयालपुर वॉर्ड नंबर 8 के पार्षद के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं हाथों में खाली बाल्टी लेकर नवाबी रोड पर धरने पर बैठ गईं और जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.