उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वार्ड में काम नहीं होने पर भड़की जनता, पार्षद के साथ मेयर को कोसा - वार्ड नंबर 11 समाचार

बद्रीपुरा के पार्षद ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ वार्ड में प्रदर्शन किया. पार्षद रवि जोशी का आरोप है कि पिछले 11 महीनों में निगम ने उनके क्षेत्र की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है.

पार्षद ने मेयर के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 12, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:23 PM IST

हल्द्वानीः बद्रीपुरा के पार्षद ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ वार्ड में प्रदर्शन किया. पार्षदों के साथ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह का विकास कार्य न होने से परेशानी बढ़ गई है. वहीं पार्षद रवि जोशी का आरोप है कि पिछले 11 महीनों में निगम ने उनके क्षेत्र की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है.

पार्षद ने मेयर के खिलाफ किया प्रदर्शन

बता दें कि, वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और नालियां टूटी हुई हैं. पार्षद रवि जोशी ने कहा कि मेयर के कार्यकाल को 11 महीने बीते चुके हैं, लेकिन उनके बद्रीपुरा वार्ड में इन 11 महीनों में 11 रुपए का भी काम नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःचिकित्सकों को तबादलों में मिली छूट, व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते शासन से मिली मंजूरी

जबकि, नगर निगम के सामने वार्ड के विकास के लिए कई प्रस्ताव लाए गए, लेकिन उन सभी प्रस्तावों को दरकिनार कर मेयर ने एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है. पार्षद ने कहा कि मेयर उनके वार्ड के लिए कोई काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे कि उनके वार्ड में विकास नहीं हो पा रहा है.
इस मामलें में पार्षद रवि जोशी ने कहा कि मेयर साहब उनकी समस्याओं का जल्द निदान नहीं करते हैं तो वे वार्ड के लोगों के साथ नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details