हल्द्वानीः बद्रीपुरा के पार्षद ने शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ वार्ड में प्रदर्शन किया. पार्षदों के साथ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह का विकास कार्य न होने से परेशानी बढ़ गई है. वहीं पार्षद रवि जोशी का आरोप है कि पिछले 11 महीनों में निगम ने उनके क्षेत्र की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है.
बता दें कि, वार्ड नंबर 11 बद्रीपुरा में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और नालियां टूटी हुई हैं. पार्षद रवि जोशी ने कहा कि मेयर के कार्यकाल को 11 महीने बीते चुके हैं, लेकिन उनके बद्रीपुरा वार्ड में इन 11 महीनों में 11 रुपए का भी काम नहीं हुआ है.