उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साले की शादी में पहले जमकर नाचा PRD जवान, फिर शराब में जहर मिलाकर पी गया - पीआरडी जवान आनंद चंद्र

हल्द्वानी में पीआरडी जवान (Haldwani PRD jawan suicide) पहले अपने साले की शादी में शरीक हुआ. शादी में उसने जमकर डांस किया. उसके बाद पीआरडी जवान ने शराब में जहर मिलाया और गटक लिया. जैसे ही इस बात की भनक परिजनों को लगी वो उसे बेस अस्पताल ले गए. बेस अस्पताल में इलाज के दौरान पीआरडी जवान की मौत हो गई.

Haldwani
मेडिकल चौकी पुलिस

By

Published : Dec 8, 2021, 12:55 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के सुल्तान नगरी के रहने वाले एक पीआरडी जवान (Haldwani PRD jawan suicide) ने शराब में जहर मिलाया और पी गया. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा सुल्तान नगरी का रहने वाला 40 वर्षीय पीआरडी जवान आनंद चंद्र आर्य के घर के पास ही उसके साले का घर है. बीते दिन साले की शादी थी. आनंद चंद्र ने साले के शादी में जमकर डांस किया. उसके बाद पीआरडी जवान ने शराब में जहरीला पदार्थ मिलाय और पी लिया. जैसे ही इस बात की भनक परिजनों को लगी वो उसे बेस अस्पताल ले गए. बेस अस्पताल में इलाज के दौरान पीआरडी जवान आनंद चंद्र की मौत हो गई है.

पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर किए सीज

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पीआरडी जवान आनंद चंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मेडिकल चौकी पुलिस (Haldwani Medical Chowki Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details