उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी:  नशे पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कसी कमर, जारी किया व्हाट्सएप नंबर

सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की तैयारी करने जा रही है. इसके चलते पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

police
नशे पर पुलिस सख्त

By

Published : Jan 28, 2020, 11:02 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम से नशे के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग नशे से जुड़े अपराध को रोकने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो, वीडियो और लिखित शिकायत दे सकते हैं. पुलिस शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करेगी. साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

नशे पर पुलिस सख्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि स्मैक, चरस और अवैध शराब के खिलाफ अब पुलिस बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. नैनीताल पुलिस ने 7519051905 और 7519291929 व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिसके तहत आप लोग अपने क्षेत्र में होने वाले नशे के अपराध को रोकने के लिए फोटो, वीडियो और लिखित शिकायत भेज सकते हैं. इसके बाद पुलिस उस शिकायत पर संबंधित थाना क्षेत्र को सूचित कर तुरंत कार्रवाई के लिए निर्देशित करेगी. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के नाम को भी पुलिस गुप्त रखेगी.

ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा में लाएगी सरकार, विधायक ने योजनाओं से कराया अवगत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के अनुसार, साल 2019 में पुलिस ने 538 आबकारी के मामले दर्ज किए थे, जबकि 540 लोगों को गिरफ्तारी भी की गई. इसके साथ ही पुलिस ने 20229 लीटर अवैध शराब भी जब्त की. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले साल 187 मामले दर्ज किए थे, जबकि 203 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इसके साथ ही भारी मात्रा में चरस, स्मैक, नशीली गोलियां, अफीम, गांजा भी बरामद किए गया. एसएसपी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मुहिम के तहत अब नशे के कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details