उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरोवर नगरी में थर्टी फर्स्ट को लेकर सैलानियों की बढ़ी आमद, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान - traffic plan

Nainital Thirty First हर साल थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए भारी तादाद में सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं. जिस कारण लोगों को जाम के झाम से परेशान होना पड़ता है. लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए इस बार पुलिस ने पहले की कमर कस ली है और यातायात प्लान तैयार किया है. जिससे शहर में जाम की समस्या को दूर किया जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Dec 30, 2023, 2:02 PM IST

नैनीताल में थर्टी फर्स्ट को लेकर सैलानियों की बढ़ी आमद

हल्द्वानी:थर्टी फर्स्ट के जश्न और नववर्ष के आगमन की तैयारी को लेकर पूरा नैनीताल सज चुका है. भारी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों के लिए संदेश जारी किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने पर्यटकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा है कि जो भी पर्यटक नैनीताल आ रहे हैं, वह पुलिस के ट्रैफिक के साथ-साथ पुलिस के अन्य नियमों का पालन करें.

साथ ही वाइल्डलाइफ को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाए. जंगलों के नियम का पालन करें, कूड़े को कूड़ेदान में डालें और गंदगी नहीं फैलाएं. इसके अलावा मादक पदार्थों का सेवन न करें और किसी भी तरह का हुडदंग ना करें. एसएसपी ने कहा है कि ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है पर्यटक और स्थानीय लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपने गंतव्य को आना-जाना कर सकेंगे. नैनीताल आने जाने के लिए 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक ट्रैफिक को डायवर्सन किया गया है. साथी पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं. नैनीताल शहर के स्थानीय लोगों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं. स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें-न्यू ईयर सेलिब्रेशन: सैलानियों का पारंपरिक वेशभूषा और तिलक लगाकर होगा स्वागत, खूबसूरत लाइटों से सजा शहर

सामान्य वाहनों के लिए वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है. इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी. जब फ्लैट (डीएसए), मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70% भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमाऊं मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जाएगा. कुमाऊं मंडल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी, तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा.

कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी बैंड से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा. नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी.
पढ़ें-वीकेंड पर सैलानियों से पैक हुए चकराता और नैनीताल के होटल, क्रिसमस-न्यू ईयर पर बढ़ सकती है भीड़

शेष टूरिस्ट की (बड़ी बसें) नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी.बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएंगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा. नैनीताल शहर मे यातायात का दबाव फिर भी बढ़ता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जाएगा. वहां से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (बस, टैक्सी) के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएंगे. जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है, उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा. लोकल टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा. सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 30, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details