उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tourism in Uttarakhand: नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए डायवर्जन प्लान बना मुसीबत, वीकेंड पर उमड़ रही भीड़ - नैनीताल के बीच सड़कों पर जाम

देश के मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. उत्तराखंड के आसपास के लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन पर जा रहे हैं. नैनीताल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. वीकेंड पर नैनीताल जाने वालों की इतनी भीड़ हो रही है कि पुलिस का ट्रैफिक प्लान भी काम नहीं कर रहा. इस ट्रैफिक प्लान की टूरिस्ट ज्यादा दूरी तक दौड़ाने के लिए आलोचना भी कर रहे हैं.

Police diversion plan
नैनीताल पर्यटन

By

Published : Jun 23, 2023, 11:26 AM IST

हल्द्वानी: गर्मी अपने चरम पर है. मैदानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. आलम यह है कि पर्यटकों की आमद के चलते नैनीताल में सभी होटल और पार्किंग फुल हो चुके हैं. बड़ी संख्या में नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक पुलिस के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं. वीकेंड के मौके पर हल्द्वानी से लेकर नैनीताल के बीच सड़कों पर जाम की स्थिति भी बन रही है.

पुलिस के डायवर्जन प्लान पर्यटकों को पड़ रहे भारी: मैदानी क्षेत्र से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने जगह-जगह डायवर्जन प्लान भी तैयार किए हैं. लेकिन पुलिस का डायवर्जन प्लान बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए मुसीबत ही बढ़ा रहा है. पुलिस के डायवर्जन प्लान से पर्यटकों को कई कई किलोमीटर इधर-उधर भटकना भी पड़ रहा है. नैनीताल पुलिस ने बरेली रोड और रामपुर रोड में डायवर्जन प्लान तैयार किया है, जो बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है.

कई किलोमीटर बढ़ गई पर्यटकों की यात्रा: बरेली की ओर से आने वाले पर्यटकों को तीनपानी पर रोक कर बाईपास ना भेजकर उल्टा रामपुर रोड होते हुए कालाढूंगी को भेजा जा रहा है. जहां पर्यटक इधर-उधर भटकते हुए कई किलोमीटर उल्टा कालाढूंगी पहुंच रहे हैं. इसके बाद पर्यटक नैनीताल को पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि रामपुर रोड से आने वाले पर्यटकों को गोरापड़ाव होते हुए बाईपास के रास्ते नैनीताल भेजा जा रहा है. इस कारण कई बार पर्यटकों के सामने मुसीबत भी खड़ी हो रही है. जिसके चलते पर्यटक अपने वाहन से इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. पुलिस का डायवर्जन प्लान पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल में 90 फीसदी होटल बुक, फजीहत से बचने के लिए फॉलो करें ये ट्रैफिक प्लान

वीकेंड पर नैनीताल में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस द्वारा डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. ये प्लान इसलिए तैयार किया गया कि पर्यटकों को अलग-अलग रूट से भेजा जा सके, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न पैदा हो. डीएम नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि कई बार नैनीताल में जाम की स्थिति देखी जा रही है. खासकर वीकेंड के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. जहां-जहां डायवर्जन प्लान किया गया है, वहां पर पुलिस के जवान पर्यटकों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं. इसके अलावा नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग के लिए रूसी बाईपास और नारायण नगर में व्यवस्था की गई है. शटल सेवा के माध्यम से भी पर्यटकों को नैनीताल शहर तक ले जाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग
ये भी पढ़ें: जन्नत से कम नहीं देवभूमि, यहां आप कर सकेंगे खुद से बातें
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में करें वर्केशन, यहां मिलती है इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी
ये भी पढ़ें: चाकोरी: प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग-समान अनुभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details