उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा तस्कर गिरफ्तार,1500 नशीली गोलियां व 90 इंजेक्शन बरामद - 90 नशीले इंजेक्शन

देहरादून में दो नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी तस्कर स्कूल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय युवकों को नशीली गोलियां और इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे.

पुलिस द्वारा दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

By

Published : Jul 26, 2019, 12:37 AM IST

देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1500 नशीली गोलियां व 90 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए.

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देहरादून पुलिस द्वारा नशा बेचने वाले और प्रयोग करने वालों की जानकारी ली गई.बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान भंडारी चौक से देसी गांव जाने वाली सड़क पर शिवम तिराहे के पास से दो स्कूटी सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.आरोपियों का नाम विनय और अमन कश्यप है.आरोपियों के पास से 1500 नशीली गोलियां व 90 इंजेक्शन बरामद किए गए.

यह भी पढ़े-जल्द शुरू होगी पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा, लखनऊ और चंडीगढ़ रूट के लिए भी उड़ान

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.दोनों आरोपी स्कूल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय युवकों को नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details