रामनगरःकोतवाली पुलिस ने तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से सट्टा डायरी की 9 बुक और हजारों नकदी बरामद हुई है. पुलिस को लंबे समय से इलाके में जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस ने छापेमारी की.
एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि पुलिस लगातार सट्टे से जुड़े कारोबारियों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार देर शाम भी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. तीनों की पहचान विष्णु अग्रवाल, सुभाष और मुकेश चंद्र के रूप में हुई है. तीनों रामनगर के ही रहने वाले हैं.
घर में जुआ खेलते तीन रंगे हाथ गिरफ्तार, हजारों की नकदी बरामद - रामनगर में जुआरी गिरफ्तार
रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक घर में जुआ खेलते तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से सट्टे की 9 बुके और हजारों की नकदी बरामद हुई है.
ramnagar crime news
पढ़ेंः नाबालिग गैंगरेप मामला : पीड़ित परिवार का आरोप, मिल रही जान से मारने की धमकी
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी रामनगर के बंबाघेर निवासी वसीम के घर पर जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने रणनीति बनाकर घर की घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया. तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
Last Updated : Dec 6, 2020, 7:03 PM IST