उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी मुखानी पुलिस (Haldwani Mukhani Police) ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथी इसके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Haldwani Mukhani Police
पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : Oct 16, 2022, 9:20 AM IST

हल्द्वानी: मुखानी पुलिस (Haldwani Mukhani Police) ने चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक घर से चोरी हुए करीब ₹500000 के जेवरात बरामद किया है.

मुखानी थाना प्रभारी (Mukhani police station incharge) राकेश बोहरा ने बताया कि 4 अक्टूबर को पदमपुर मुखानी निवासी आनंद सिंह ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी पत्नी बाजार गई हुई थी, जहां मकान में ताला लगा हुआ था. इस दौरान अज्ञात चोर घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे सभी जेवरात चुरा ले गए. पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद अभियुक्त नवीन वर्मा निवासी मल्लीताल बाजार नैनीताल को फायर स्टेशन बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-रुड़की में ट्रैक्टर ट्रॉली की चोरी का मामला, पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ बाइक से बंद घरों की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देता थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की. साथ ही आरोपी के पास से करीब ₹500000 के अलावा एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथी इसके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details